अमलाई कॉलरी डिस्पेंसरी में विटामिन ए पिलाये जाने के साथ-साथ बच्चों का किया जा रहा टीकाकरण

अनूपपुर। जिले में आज विटामिन ए अनुपूरक अभियान 11 जनवरी से प्रारंभ कर दिया गया है और यह अभियान 12 फरवरी तक लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाएगा। विटामिन ए सहित अन्य प्रकार के बच्चों के टीकाकरण के लिए अमलाई कालरी के डिस्पेंसरी पर स्टॉल लगाया गया है। यहां पर बीएमओ के आदेश से एएनएम उषा पांडे के साथ-साथ एएनएम भानमती प्रजापति , आशा कार्यकर्ता शहरून्निसा, अमलाई डिस्पेंसरी में कार्यरत फार्मासिस्ट संतोष पाठक, एवं अस्पताल में कार्यरत सिस्टर श्रीमती रेखा सहित लगभग आधा दर्जन स्टाफ की मौजूदगी में बच्चों को विटामिन ए का डोज दिया जा रहा है और यह विटामिन ए की खुराक निशुल्क पिलाई जा रही है वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य अधिकारी से बात करने पर बताया गया कि विटामिन ए बच्चों के लिए सुरक्षा कवच के समान है यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता व संक्रमण से रक्षा करता है। अभियान के दौरान एएनएम की निगरानी में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को दवा पिलाया जा रहा है। वही विटामिन ए की खुराक के लिए बच्चों के माता-पिता को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं कि अपने घर से चम्मच साथ लेकर आए जिससे कोरोना का संक्रमण से बचाव और नियमों का पालन भी हो सके।