अव्यवस्थाओं से गिरी अमलाई OCM ,फिर एक बार…मुख्यालय तक चर्चाओं में

धनपुरी। एसईसीएल सोहागपुर एरिया के अमलाई ओसीएम में जहां एक तरफ बेहतर व्यवस्था को लेकर पूरे सोहागपुर में इसकी सराहना हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ ओसीएम के उत्खनन विभाग में जारी मनमर्जी पर कहीं से भी अंकुश लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है यहां पर पदस्थ उत्खनन प्रभारी जिस तरह से विभाग में अपनी मर्जी चला रहे हैं वह पूरे ओसीएम में चर्चा का विषय बना हुआ है लगातार इसकी शिकायतें सब एरिया मैनेजर से लेकर एरिया तक पहुंच रही है लेकिन अनदेखी का आलम अभी भी मौजूद है।
वर्तमान समय में यहां पर उत्खनन विभाग में चाहेतो को काम बांटा जा रहा है और मनमर्जी से बिल भी बनाया जा रहा है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस विभाग की मनमानी पर कहीं से अंकुश लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है विभाग के द्वारा मशीनों के सुधार के नाम पर जो सामग्री मंगाई जा रही है वह भी इतनी घटिया स्तर की होती है कि कुछ ही दिनों में हकीकत सामने आ जाती है लेकिन इसके बाद भी इस ओर से अनदेखा करने का मामला ही सामने आता है पूर्व में भी उत्खनन विभाग अमलाई ओसीएम चर्चा का विषय बना हुआ था और वर्तमान में भी हालात ऐसे ही नजर आ रहे हैं यहां पर कुछ लोगों को काम दिया जा रहा है जोकि मनमर्जी से कर रहे हैं और अधिकारियों का पूरा संरक्षण इन्हें मिला हुआ है आज ओसीएम में कई मशीनें बंद पड़ी हुई हैं जिनका सुधार नहीं हो रहा है और जिन मशीनों के सुधार होता है उनमें भी सामग्री के उपयोग इतने घटिया स्तर का किया जाता है कि कुछ ही दिनों में वह मशीनें फिर बंद हो जाती हैं इस तरह सुधार के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है और अगर जांच की जाए तो सच्चाई भी सामने आ जाए।