अनादि शुक्ला ने सरस्वती विद्यालय में किया टॉप

आशीष कचरे 9406677672
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से जुड़ें ग्राम नरगी के स्व. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला एवं श्रीमती रजनी शुक्ला के छोटे सुपुत्र
इंजी शुभम शुक्ला के छोटे भाई अनादि शुक्ला ने सरस्वती विद्यालय में 91.8 प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप
किया है। गुरूवार को म.प्र. बोर्ड 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें अनादि शुक्ला सुयश ने
बायोलॉजी विषय से 92 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सरस्वति विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय
में टॉप रहा। उसने बताया कि बारहवीं में 96 से 98 प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने का लक्ष्य रहा है। पूर्व में 10वीं में
अनादि शुक्ला सुयश 94 प्रतिशत प्राप्त कर सरस्वती विद्यालय शहडोल में टॉप रह चुका है।
सुयश ने बताया कि उसका एक मात्र उद्देश्य अपने पूज्य पिताजी के सपने को साकार करना है। इसके लिये उसने
प्रतिदिन 14 से 16 घण्टे पड़ाई शुरू किया अनादि ने बताया कि मैं अपनी सेल्फ स्टडी जारी रखुंगा नीट की तैयारी कर
जबतक मुझे अपना उद्देश्य पूरा होने पर मंजिल नहीं मिल जाता। डॉक्टर बनने का लक्ष्य पूरा कर पूज्य पिताजी के
सपने का साकार करना है। अनादि शुक्ला ने बताया कि 18 कि.मी. की दूरी साइकिल से तय कर सरस्वती विद्यालय
शहडोल में प्रतिदिन पहुंचकर ग्राम नरगी में निवासरत होकर 18 घण्टे की पढ़ाई पूरी करता था।

सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र मिश्र, प्रधानाध्यापक मृगेन्द्र श्रीवास्तव, शिक्षक ओ.पी. तिवारी, ग्राम नरगी
के शुक्ला परिवार से दादा शंभूदयाल शुक्ला, शिवदयाल शुक्ला, शंकरदयाल शुक्ला, नारायणदास शुक्ला, प्रभुदयाल
शुक्ला, लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला, चाचा मनोज शुक्ला, राकेश शुक्ला, चिंतामणी शुक्ला, ब्रजेश शुक्ला, रामसुशील
शुक्ला, सुशील शुक्ला बुल्लू, मनीष शुक्ला, आशीष शुक्ला, बड़े भाई, शुभम शुक्ला, अनुराग शुक्ला अनुज सहित
समाज परिवार संबंधी शुभचिंतकों सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.