समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना ही अंत्योदय : वीरेन्द्र

शुभम तिवारी शहडोल। भारतीय जनता पार्टी चाहे वह प्रदेश की सरकार हो या केंद्र की सरकार हो हमेशा सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे
संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत (सभी सुखी होंवे, सभी निरोगी रहे, सभी का कल्याण
देखें, किसी को भी दुख का भागी ना होना पड़े) अर्थात सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना को लेकर
अंत्योदय अर्थात समाज के अंतिम छोर तक के गरीब से गरीब व्यक्ति का विकास करना ही अंत्योदय है। इन दिनों
प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 14 मार्च से 30 मार्च तक अंत्योदय प्रकोष्ठ जिला शहडोल के जिला संयोजक वीरेन्द्र
पाण्डेय ने जिले के मंडलों में प्रवास के दौरान निर्धारित तारीख व समय में 17 मार्च से शहडोल नगर, 12 मार्च को
मंडल सोहागपुर तथा मंडल गोहपारू में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही है। श्री पाण्डेय ने बताया कि अंत्योदय
प्रकोष्ठ सरकारी योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए काम करने में सहयोग प्रदान करेगा, आपके द्वारा
प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए कई योजनाओं के बारे में भी प्रकाश डालते हुए उपस्थित
हितग्राहियों से योजनाओं के बारे में संवाद भी किया गया। कार्यक्रम में अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व
संभागीय प्रभारी रमेश कोल की मुख्य अतिथि में पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष की प्रतिमा पर पुष्प,दीप प्रज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रथम दिवस 17 मार्च को जिला सह संयोजक नागेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विकास पाण्डेय, मंडल
संयोजक सुधीर त्रिपाठी, अरुण कुमार मिश्रा, श्रीमती शिवानी पटेल, कुवर सिंह तथा द्वितीय दिवस 18 मार्च को मंडल
सोहागपुर के ग्राम गोरतरा पोलिंग बूथ क्रमांक 227 में मंडल संयोजक प्रदीप कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद परौहा,
राजाराम द्विवेदी, अश्वनी दुबे, कृष्ण कुमार बैगा, संतोष कुशवाहा, दादू सिंह, मंगलदीन विश्वकर्मा, मेलाराम पनिका,
मोतीलाल, अरविंद सिंह एवं राहुल प्रजापति आदि एवं मंडल गोहपारू के मंदिर प्रांगण आयोजित कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि भाजपा मीडिया से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी योगेश मिश्रा, मंडल संयोजक नारेन्द्र तिवारी,
रवि शंकर द्विवेदी, रवि चतुर्वेदी, लल्लू यादव, राजमणि तिवारी, सुभाष जयसवाल, सत्येंद्र कुमार तिवारी, धनपत
मिश्रा, तारा प्रसाद द्विवेदी, महेश यादव, रामसिंह, भुवनेश्वर केवट, हेतराम केवट, जीवन यादव एवं कार्यक्रम का
सफल संचालन कर रहे मंडल मंत्री राजीव तिवारी आदि की उपस्थिति में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया
गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा भी अंत्योदय प्रकोष्ठ के बारे में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को
बताया। कार्यक्रम के उपरांत अतिथितियों द्वारा मंडल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का भी माला पहना कर
स्वागत किया गया, साथ ही गांव के उपस्थित बुजुर्गों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed