पंजीयन केन्द्रों के अलावा अन्य स्थानों पर भी होगा किसानों का पंजीयन

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। आज दिनॉक 16 फरवरी को जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर जिला अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में गेहूँ खरीदी हेतु कमश: राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा में किसान पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गुणवत्ता के गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य -1975 रूपये प्रति क्विटल है। किसान बन्धु पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/लोक सेवा केन्द्र पर गिरदावरी किसान एप के माध्यम से अपनी उपज का पंजीयन कराने के साथ-साथ लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर, कोतमा जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम) तथा कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा में पंजीयन करा सकेंगे। संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा किसान पजीयन ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद पर उस ग्राम/पंचायत के लिए निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर इन पंजीयन केन्द्रों में 25 जनवरी 2021 से 20 फरवरी, 2021 तक गेहूँ एवं चना मसूर सरसों का कृषक पंजीयन 1 फरवरी, 2021 से 25 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। सभी कृषक बधुओं से अनुरोध किया गया है कि नियत समयावधि में समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/ लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम) तथा कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा कार्यालय के माध्यम से अपना पंजीयन करवा लें। पंजीयन की तिथि में वृद्धि होने की सम्भावना नहीं है।