5 वर्षों से कार्यकर्ता विहीन दो आंगनबाड़ी केंद्रों में हुई कार्यकर्ताओं की नियुक्ति

5 वर्षों से कार्यकर्ता विहीन दो आंगनबाड़ी केंद्रों में हुई कार्यकर्ताओं की नियुक्ति

कटनी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विहीन सहायिका के प्रभार में जिले के दो आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालित होने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता और प्राथमिकता से लेते हुए इन आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कराई गई है। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम कोकोडबरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले 5 वर्षों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त होने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर द्वारा इसे तत्काल गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही करते हुए जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर की गई जांच में पाया गया कि गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अहर्ता को पूर्ण करने वाली कक्षा 12 वी उत्तीर्ण आवेदिका न होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त पड़ा हुआ था एवम् सहायिका द्वारा यहां प्रभार संभाला जा रहा था। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शासन के निर्देशानुसार कक्षा 10 वी उत्तीर्ण आवेदिका की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर नियुक्ति करने के निर्देश दिए। तदानुसार विभिन्न स्तरीय प्रशिक्षण उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा 10वी पास आवेदिका प्रियंका सिंह पिता ज्ञान सिंह की नियुक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में की गई है।
इसी तरह जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दशरमन क्र. 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर प्रियंका ब्रह्मण पिता रामदत्त निवासी दशरमन की नियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed