चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बन रहे निपनिया के जनजातीय समाज की उद्यमिता को सराहा, दी दो लाख की सहायता राशि

चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बन रहे निपनिया के जनजातीय समाज की उद्यमिता को सराहा, दी दो लाख की सहायता राशि
कटनी॥ CM ने गुरुवार को बड़गांव में आयोजित रोड शो के दौरान वनोपज चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बन रहे निपनिया और केवलारी गांव की जनजाति समाज से भेंट की। मुख्यमंत्री ने जनजातियों द्वारा किए जा रहे चिरौंजी की बिक्री के कार्य को व्यावसायिक रूप से और अधिक सक्षम और सुदृढ़ बनाने के लिए दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। जनजातीय समाज ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को चिरौंजी का पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में उठाए गए प्रयासों के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
मुख्यमंत्री से मिले निपनिया और केवलारी के जनजातीय समाज ने बताया कि कृषि विभाग की आत्मा परियोजना की मदद से रानी दुर्गावती बहुउद्देशीय सहकारी समिति का गठन कर चिरौंजी प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने के बाद से हम लोगों को चिरौंजी की अच्छी कीमत मिलना शुरू हुई है। मुख्यमंत्री बेहद खुश हुए उन्होंने ने समिति के सदस्य महेंश सिंह और मदन उरेती से बात कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर अवि प्रसाद स्वाद, गुणवत्ता और बेशुमार पोषक तत्वों से युक्त इस गांव की चिंरौजी की ग्लोबल ब्रांडिंग को अंजाम देने के प्रयासों में लगे हैं। कलेक्टर ने यहां निपनिया और केवलारी ग्राम के आस-पास चार के पौधों के सघन पौधारोपण कराने की योजना पर भी काम करने वन अधिकारियों को निर्देशित किया है।