नगर के मुख्य मार्ग, चौराहों में होगा डामरीकरण कार्य
नगर के मुख्य मार्ग, चौराहों में होगा डामरीकरण कार्य
कटनी- नगर के मुख्य मार्ग व चौराहों का नगर निगम द्वारा डामरीकरण कार्य कराया जाएगा। शनिवार को मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की मौजूदगी में भूमिपूजन कर कार्यों का शुभारंभ किया गया। नगर के ओव्हरब्रिज से गर्ग चौराहा, कारगिल चौक होते हुए पुराने कमानिया गेट तक, गणेश चौक से हनुमान मंदिर तक और विश्वकर्मा पार्क से सुभाष चौक, थाना तिराहा, मिशन चौक तक सड़कों का लगभग 61 लाख रुपए की लागत से डामलीकरण (रिन्यूवल कोट) के कार्यों का शुभारंभ विधायक श्री जायसवाल ने पूजन कर किया। विधायक श्री जायसवाल ने नगरनिगम के अधिकारियों से घंटाघर मार्ग के निर्माण की जानकारी प्राप्त की। जिसमें बताया गया कि सीवर लाइन कार्य व अन्य तकनीकी कारणों के चलते यहां सड़क निर्माण नही हो पा रहा हैं। जिस पर श्री जायसवाल द्वारा इस सड़क में लोगों की सुविधा को लेकर पैंचवर्क कराने को निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।