जन आशीर्वाद यात्रा में कटनी पहुंचे असम के CM हिमंता विश्वा शरमा, साधुराम स्कूल मे सभा को किया संबोधित , विपक्षी कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला कसा तंज

जन आशीर्वाद यात्रा में कटनी पहुंचे असम के CM हिमंता विश्वा शरमा, साधुराम स्कूल मे सभा को किया संबोधित , विपक्षी कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला कसा तंज
कटनी । कटनी में शनिवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की धूम दिखी यात्रा की शुरुआत होटल राघव रीजेंसी से हुई इस यात्रा में शामिल होने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा शरमा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी कटनी पहुंचे ॥ जन आशीर्वाद यात्रा प्रारम्भ होने के पहले होटल राघव रीजेंसी में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें यात्रा प्रभारी सांसद गणेश सिंह ने जानकारी देते बताया कि जनता जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उत्साहित है। जगह जगह जिस उत्साह से जनता स्वागत कर रही है वह यह दर्शाता है कि जनता भारतीय जनता पार्टी की नीति रीति योजनाओं तथा सरकार के काम से न सिर्फ खुश है वरन पुनः भाजपा को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला उन्होनें कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है उसे समझ नहीं आ रहा कि वह जनता के पास कैसे जाए भाजपा जनता से आशीर्वाद मांग रही है दूसरी तरफ कांग्रेस जनाक्रोश रैली कर रही है यह सिद्द है कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश में जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना योजना और अब लाडली बहना को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा से जन जन को लाभ होगा। महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने का यह ऐतिहासिक निर्णय भाजपा सरकार ने लिया है जो अभूतपूर्व है। श्री शर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा से जनता में उत्साह को लेकर कहा कि जनता अब जान चुकी है कि मिस्टर बंटाधार की इस प्रदेश में कोई जगह नहीं मध्यप्रदेश के मन मे मोदी जी बस गए हैं।
देश को पूरी दुनिया मे गौरवान्वित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 2023 ओर 2024 का चुनाव जीतेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा शरमा ने साधुराम स्कूल में आयोजित सभा मे कांग्रेस सहित पूरे विपक्षी गठबंधन पर तगड़ा हमला बोला तंज कसते उन्होंने कहा कि हमारे पास राहुल सोनिया जैसे आशीर्वाद देने वाले नहीं हैं हम तो जनता के आशीर्वाद से चलने वाले दल के सदस्य हैं। हमें जनता का हमेशा आशीर्वाद चाहिए हमें किसी परिवार का आशीर्वाद नहीं चाहिए। कमलनाथ पर भी उन्होंने तंज कसते कहा कि किसी ने मुझसे पूछा कमलनाथ के बारे में आपका क्या कहना है मैने तुरन्त कहा कमलनाथ को मैं तो बचपन से जानता हूँ वो एक थके हुए नेता हैं। ऐसा थका हुआ व्यक्ति जिसने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कहा और 15 माह तक कर्ज माफ नहीं कर सके। श्री शरमा ने कहा किउन्हें फिर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है जो पूरी नहीं होगी लेकिन मध्यप्रदेश की जनता मध्यप्रदेश में और देश मे नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता जरूर देगी। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले लाडली लक्ष्मी योजना और अब लाडली बहना योजना ने सभी राज्यों में तहलका मचा कर रखा है अब सभी राज्यों बहनें लाडली बहना योजना मांग रही हैं।असम के मुख्यमंत्री इससे पहले जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक संजय पाठक, विधायक संदीप जायसवाल जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, केडीए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधियों भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही।