बस दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को मुख्यमंत्री, स्वेच्छानुदान निधि से चार लाख रुपये की सहायता जिला प्रशासन ने दी 40 हजार की तात्कालिक मदद, घायलों को रेडक्रॉस से 15-15 हजार रुपये की सहायता जबलपुर से शहडोल जा रही बस पकरिया में दुर्घटनाग्रस्त, 1मृत,39 घायल प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने मृतक के प्रति जताया शोक
बस दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को मुख्यमंत्री, स्वेच्छानुदान निधि से चार लाख रुपये की सहायता
जिला प्रशासन ने दी 40 हजार की तात्कालिक मदद, घायलों को रेडक्रॉस से 15-15 हजार रुपये की सहायता
जबलपुर से शहडोल जा रही बस पकरिया में दुर्घटनाग्रस्त, 1मृत,39 घायल प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने मृतक के प्रति जताया शोक
कटनी॥ जबलपुर से शहडोल जा रही बस का उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया के पास अंतर्वेद की भटिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस क्रमांक एम पी-20,पीए 2177 में 40 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 39 लोग घायल हो गए। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन मौके पर पहुंचे। सबसे पहले एम्बुलेंस और 108 की मदद से घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान पहुंचाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर रूप से घायल 9 लोगों सहित कुल 12 व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पाटन-मझौली विधायक अजय विश्नोई भी उमरियापान अस्पताल पहुंचे और घायलों से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मृतक के परिजनों से भी भेंट कर शोक व्यक्त किया। प्रदेश के वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कलेक्टर अवि प्रसाद से दूरभाष पर चर्चा की और घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए।पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने बस दुर्घटना में मृत 22 वर्षीय आशु कोल के प्रति शोक व्यक्त करते हुए सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हादसे मे जबलपुर जिले के ग्राम खुडावल निवासी आशु कोल की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जानकारी अनुसार मृतक के परिजनों को जिला रेडक्रास सोसायटी से 25 हजार रुपये तथा आदिम जाति कल्याण विभाग की संकटापन्न निधि से 15 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता भी प्रदान की गई है। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुये सभी 12 व्यक्तियों को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 15-15 हजार रुपये की सहायता भी दी गई है ।