बाबा-420‘ बालयोगी को उठा ले गई राजस्थान पुलिस

बाबा-420‘ बालयोगी को उठा ले गई राजस्थान पुलिस
फर्जी वसीयतनामा के आधार पर कर रहा था ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने का प्रयास
पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंची राजस्थान राज्य की पुलिस, ले गई थाना टोडाभीम
कांग्रेस पार्टी के कई पदो में रह चुका है, दुष्कर्म के आरोप में जमानत पर है बाबा
अमरकंटक में मठाधीश और धर्मगुरु बन कर अधर्मियों की तरह कृत्य करने वाले ‘बाबा 420‘ महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बालयोगी के ऊपर फर्जी वसीयतनामा बनाकर प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप में राजस्थान की पुलिस गुरुवार को अमरकंटक के आश्रम से गिरफ्तार कर कर ले गई। कांग्रेस पार्टी के शरण में रहने वाला फर्जी बाबा के ऊपर कई तरह के आरोप पहले भी लग चुके है, कलंकित बालयोगी एक बार फिर पवित्र नगरी को दागदार कर गया।
अनूपपुर। मध्यप्रदेश की धर्म नगरी अमरकंटक में मठाधीश बनकर सालों से बर्फानी आश्रम के संरक्षक के रूप में अपने गुरु की वसीयत को हड़पने के लिए बर्फानी आश्रम के फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी वसीयतनामा बनाकर सर्वे सर्वा बनने का प्रयास मध्य प्रदेश इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मण दास बाल योगी द्वारा कूट रचित तरीके से किया गया। जिस पर राजस्थान के थाना टोडाभीम में वर्ष 2020-21 में मामला पंजीबद्ध कर जांच की शुरुआत की गई 2023 मार्च में मामले की जांच पूरी होने के बाद राजस्थान के टोडाभीम थाने की पुलिस द्वारा अनूपपुर जिले के अमरकंटक बर्फानी आश्रम से लक्ष्मण दास बाल योगी को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467,468, 473 धाराओं के तहत गिरफ्तार कर राजस्थान टोडाभीम कोर्ट में पेश करने ले जाया गया है।
…तो ऐसे योगी लक्ष्मण से बना ‘बाबा 420‘
अमरकंटक बर्फानी आश्रम के सर्वे सर्वा कहलाने वाले लक्ष्मण दास बाल योगी के ऊपर राजस्थान के टोडाभीम थाने में फर्जी वसीयतनामा का केस पंजीबद्ध कर जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जांच प्रक्रिया के तहत सामने आए हुए तथ्यों की पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की गई जिसमें लक्ष्मणदास बाल योगी द्वारा बर्फानी ट्रस्ट के कर्ताधर्ता बर्फानी बाबा की मृत्यु के बाद सन 2020-21 में कूट रचित तरीके से वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार कर बर्फानी ट्रस्ट के आश्रम पर अपना कब्जा जमाने लगा। जिसे देखते हुए बर्फानी ट्रस्ट के सदस्य द्वारा राजस्थान के टोडाभीम थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया जिसके बाद टोडाभीम थाने की पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल बारीकी से की गई। मामले की जांच के दौरान राज राजस्थान के पुलिस राजेंद्रग्राम कोर्ट के स्टांप वेंडर से संपर्क कर कूट रचित तरीके से बनाए गए दस्तावेजों की छानबीन कर फर्जी दस्तावेज की सूची तैयार की जिसमें साफ तौर पर वसीयतनामा में लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए, राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जी वसीयतनामा और दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर अमरकंटक आई जहां गुरुवार को देर शाम लक्ष्मण दास बाल योगी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले जाया गया।
पूर्व में भी हुआ था मामला पंजीबद्ध, कंप्रोमाइज से निपटा मामला
हाल ही में लक्ष्मण दास बाल योगी के ऊपर महिला द्वारा छेड़छाड़ और बलात्कार का मामला अमरकंटक थाने में पंजीबद्ध कराया था जिसके बाद उक्त मामले को महिला से बातचीत कर कंम्प्रोमाइज कर कोर्ट के समक्ष बदले हुए महिला के बयान के बाद समाप्त कर दिया गया। अब बाबा 420 का नया मामला सामने आया है जिसमें अपने गुरु की संपत्ति का फर्जी वसीयतनामा बनाकर धोखाधड़ी का आरोप लगा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अन्य राज्य में भी लक्ष्मण दास बाल योगी के ऊपर पुलिस थाने में मामला पंजीबद्ध है इसकी जांच की जा रही है। राजनीतिक चोला ओढक़र बाबा सदैव अपने किए व्यक्तित्व को छुपाने का प्रयास कर रहा है।
कांग्रेसी चोला ओढक़र बचने का प्रयास
हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पीले वस्त्र में जिस संत की तस्वीर जमकर वायरल हो रही थी यह वही लक्ष्मण दास बाल योगी है जोकि कांग्रेस का दामन थाम कर राजनैतिक तांडव करते हुए अपराधिक कृत्य में संलिप्त रहते है। अपने आप को योगी कहने वाले लक्ष्मणदास राजनीति में काफी समय से सक्रिय हैं कोतमा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। लक्ष्मण दास इंटक मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पर नियुक्त हुए हैं वही अनूपपुर जिले में राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय रहते हैं अक्सर कांग्रेस के मंचों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। कांग्रेसी मानसिकता और राजनैतिक रसूख के बल पर अपने कारनामों को छुपाने का प्रयास लक्ष्मण दास के द्वारा किया जाता रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण दास बाल योगी इस बार कोतमा विधानसभा से विधायक पद के लिए कांग्रेस से दावेदारी करने की फिराक में है देखना यह है कि उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस लक्ष्मण दास को पार्टी से निष्कासित करेगी या फिर राजनीतिक सक्रियता को बढ़ावा देते हुए कोतमा में विधानसभा के लिए मौका देगी।
इनका कहना है
बर्फानी बाबा की मृत्यु के बाद फर्जी वसीयतनामा बनाए जाने का मामला टोडाभीम थाने में आया था, जिस पर जांच के बाद धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लक्ष्मण दास को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें टोडाभीम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बृजेश मीणा, इंस्पेक्टर
थाना टोडाभीम, राजस्थान