1000 रूपये से अधिक बैंक निकासी पर रोक

खाताधारक नहीं कर पायेगा अधिक निकासी
नई दिल्ली। एक और बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कार्रवाई की है। आरबीआई ने हालात को देखते हुए डेक्कन अरबन को-अपरेटिव बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। बैंकों का कोई खाताधारक 1000 रुपए से अधिक की निकासी नहीं कर पाएगा। साथ ही बैंक अब किसी को लोन नहीं दे पाएगा। अगले आदेश तक बैंक को आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत ही काम करना होगा। आरबीआई के मुताबिक, डेक्कन अरबन को-अपरेटिव बैंक की वित्तीय स्थिति की जांच की जा रही है और इसके बाद ही बैंक के भविष्य का फैसला किया जाएगा।
किसान विकास पत्र योजना में निवेश
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना में निवेश कर सकते हैं। सरकार द्वारा संचालित यह योजना निवेश पर गारंटीकृत दोहरा रिटर्न प्रदान करती है। यह निवेश करने के लिए सबसे अच्छी डाकघर योजनाओं में से एक है। यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इस योजना में निवेश कर सकते हैं। सरकार ने 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 प्रतिशत तय की है। इस योजना में निवेश के लिए कुछ शर्तें बनाई गई हैं। शर्तों के अनुसार, यह एक लंबी अवधि की निवेश योजना है। ऐसे में एकमुश्त निवेश के बाद 124 महीने के अंतराल के बाद निवेशक को दोहरा रिटर्न दिया जाता है। न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। निवेशक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।