अफवाहों से सतर्क रहें,जनभावनाओं के सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगी वरिष्ठजनों से आशीर्वाद मेरे संस्कार, निकटतम प्रतिद्बंदियों से मिलना स्वच्छ राजनीति-प्रीति सूरी
अफवाहों से सतर्क रहें,जनभावनाओं के सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगी
वरिष्ठजनों से आशीर्वाद मेरे संस्कार, निकटतम प्रतिद्बंदियों से मिलना स्वच्छ राजनीति-प्रीति सूरी
कटनी। नगर पालिक निगम कटनी में नवनिर्वाचित महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अपने एक बयान में कहा है कि निकटतम महापौर प्रत्याशियों से जीत के बाद उनके घर जाकर मिलना स्वच्छ राजनीति का हिस्सा है मैंने भारतीय संस्कृति और परिवार के संस्कारों के अनुसार दलगत राजनीति से हटकर वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया है,चुनाव में मतदान और मतगणना के बाद परिणाम घोषित होने के बाद तमाम गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे से मिलकर शहर को विकास की धारा से जोडने सदप्रयास होना चाहिये। नगर के जनमानस ने जिस तरह मुझ पर विश्वास किया है मैं भी उनके विश्वास को अटूट और अमर बनाने के लिये वचनबद्ध रहूंगी,जनभावनाओं के सम्मान से खिलवाड़ न करूंगी न होने दूंगी।शहर में अफवाहों का दौर कम नहीं होगा।मैं जनभावनाओं के सम्मान की प्रत्याशी थी और महापौर चुनाव में महापौर मैं नहीं बल्कि हम (नगर की जनमानस) निर्वाचित हुई है।हम सभी संकल्प ले कि शहर विकास की नयी अवधारणा तैयार करे और विकास के पायदान तय करें। नगर के 45 वार्डों के समस्त पार्षद गण बधाई के पात्र है उन् पर जनता जनार्दन ने विश्वास किया है सभी मिलजुलकर परिस्थितियों का सामना करते हुये सेवा भावना जनमानस की सेवा और नगर विकास के लिये तत्पर रहने का संकल्प ले।मेरा नगर की जनता से विनम्र आग्रह है किसी के बहकावे और अफवाहों पर ध्यान न दे।