जुआ खेल रहे 6 लोगों पर भालूमाडा पुलिस ने कार्यवाही कर 106600 /रुपए का मशरूका जप्त किय

गिरीश राठौर

अनूपपुर/भालूमाडा पुलिस ने बीते 21जुलाई दिन शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर कि भर्राटोला सकोला मे आम के बगीचे के पास खुले मैदान पर कुछ लोग तास पत्तो से जुआ खेल रहे हैं  की जानकारी मिली जिस की तस्दीक पर घेराबंदी कर कार्यवाही की गई

जहां लोगों के द्वारा ताश के 52 पत्ते तथा फंड एव पास से कुल नगदी 6600/ रुपए एंव घटना स्थल से आरोपीगणो के उक्त मोटरसाईकल, वाहन क्र. CG1NA3183 काले फैशन प्रो मोटरसाईकल ,वाहन क्र MP-18-E- 1579 टीव्ही एस विकटर नीले रंग की मोटरसाईकल, वाहन क्र.mp-18-9516 रेड पैशन प्लस, मोटरसाईकल ,वाहन क्र, MP-18-M-9662 हीरो होन्डा सुपर स्पलेन्डर पुरानी इस्तेमाली की लाख कुल जप्ती 1,06,600 रूपये जप्त किया गया आरोपीगणो का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ एक दण्डनीय पाये जाने से अपरा 287/2023 का कायम कर विवेचना  में लिया गया।

जुआ की कार्यवाही में थाना प्रभारी भानुमाड़ा उप निरी0 मुमित कौशिक के नेतृत्व में सउनि0 विनोद द्विवेदी, सउनि0 प्रभाकर पटेल, प्रआर0 23 बृजेश सिंह, आर0 224 चक्रधर तिवारी, आर0 499 संजय वर्मा, आर0 263 रिपी पासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed