विजयराघवगढ़ में 100 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों के हुए भूमिपूजन लोकार्पण

विजयराघवगढ़ में 100 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों के हुए भूमिपूजन लोकार्पण
कटनी। विजयराघवगढ़ के बरही में आयोजित विधानसभा स्तरीय समारोह मे विधायक संजय पाठक ने 100 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण किए इसमें बरही में 12 करोड़ से बनने वाले सिविल अस्पताल,3.5 करोड़ से महाविद्यालय के अतिरिक्त बिल्डिंग,1.5 करोड़ के ऑडिटोरियम ,इंडोर स्टेडियम खेल स्टेडियम सहित विधानसभा के अनेकों पंचायतों में बनने वाले एवं पूर्ण हो चुकी नलजल योजनाओं, स्टॉप डैम, सड़कों,बाउंड्री वॉल,सामुदायिक भवन आगनवाड़ी भवनों सहित तीनों नगर परिषद अनेकों पंचायतों में पूर्ण एवं होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया। इसके पूर्व उन्होंने एसपीएफजी ग्रुप द्वारा विधानसभा स्तरीय विद्यार्थी सम्मान समारोह में शामिल होकर कक्षा दस एवं बारह की प्रवीण विद्यार्थियों,खेल सहित सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विद्यार्थियों का हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं के समक्ष शील्ड प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक संजय पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा में बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले और उनकी जीवन की नीव मजबूत हो वे अपने सपने पूर्ण कर सकें,इसके लिए लगातार प्रयास कर स्कूलों एवं महाविद्यालयों का उन्नयन कराया जा रहा है। विजयराघवगढ़ , बरही में महाविद्यालय अनेकों नए विषय की क्लास चल रही है विधानसभा में रोजगार देने वाली अब तीन आईटीआई हो गई है लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए बरही के हॉस्पिटल के उन्नयन कर 50 बिस्तर का सिविल अस्पताल के लिए 12 करोड़ के भवन का आज भूमिपूजन भी हुआ है । विजयराघवगढ़ में दो दो सीएम राइज स्कूल का स्वीकृति के पश्चात निर्माण प्रारंभ है आज विजयराघवगढ़ सबसे अधिक विकास कार्य होने वाली विधानसभा है ।
कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा जायसवाल,सुधा कोल,उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान,सतीश तिवारी,राजेश गर्ग, युवा समाज सेवी यश पाठक,मोहन सिंह गौड़,मंडल अध्यक्ष शिवगोपाल चतुर्वेदी,मनीष मिश्रा, प्रमोद सोनी,जयवंत सिंह,रंगलाल पटेल ,डारेश्वर पाठक, लालजी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।