निगम की अनदेखी सें हो सकता हैं बड़ा हादसा , बारिश की वजह से दीवारों पर सीत विधुत स्विच बोर्ड ढीले निगमाध्यक्ष नें देखी समग्र केन्द्र की व्यवस्था दिए निर्देश

0

निगम की अनदेखी सें हो सकता हैं बड़ा हादसा , बारिश की वजह से दीवारों पर सीत विधुत स्विच बोर्ड ढीले
निगमाध्यक्ष नें देखी समग्र केन्द्र की व्यवस्था दिए निर्देश

कटनी ॥ निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नगर निगम में संचालित समग्र केन्द्र की व्यवस्था कों देख हैरान हो गए ।
समग्र केन्द्र में बारिश की वजह से दीवारों पर सीत के साथ बारिश होने की वजह से कम्प्यूटर की तारे ,स्विच बोर्ड गीले है,जिसमें करेंट आ सकता हैं और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता हैं जिसको देखते हुए निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें तत्काल संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों कों वयवस्था में सुधार कराने के लिए निर्देशित किया । श्री पाठक नें अधिकारी एवं कर्मचारियों कों दो टूक में कहा कि बारिश के मौसम में इस बात पर ध्यान देना बेहद जरुरी है,जरा सी अनदेखी परेशानी में डाल सकती है जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है। निगमाध्यक्ष नें विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार सहित स्वास्थ्य विभाग के तेजभान सिंह को समग्र केन्द्र की छत की साफ सफाई करानें हेतु निर्देशित किया जिससे पानी ना जमा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed