गरीबों की 7 लाशों के बाद भी भाजपा की विकास यात्रा-मनु

शहडोल।प्रदेश सचिव सौरभ सिंह (मनु) ने कहा कि मप्र सरकार के द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा मे भारतीय जनता पार्टी का प्रचार किया जा रहा है जनता के खून पसीने के पैसों से अपना स्वं का और पार्टी का प्रचार शवराज सरकार निकाल रही है मै जिम्मेदार अधिकारीयों से पूछना चाहता हूँ की ये मप्र सरकार की यात्रा है या भारतीय जनता पार्टी की एक तरफ तो आप विकास के खोखले ढ़ोल पीट रहें हो दूसरी तरफ मप्र की आम जनता भूख बदहाली और बेरोज़गारी के बोझ से मरी जा रही है जिसकी एक बानगी अभी खुश ही दिनों पहले धनपुरी की बंद पड़ी माईनस मे देखने को मिली जहाँ 7 नवयूवक अपनी जान से हाथ धो बैठे और प्रशाशन के कानो मे जू तक नहीं रेंगी खुलेआम शहडोल जिले मे कोयला कबाड़ चोरी हो रही है और जिसमें भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता तक संलिप्त है पुलिस चाह कर भी कार्यवाही नहीं कर पा रही है जिला कॉंग्रेस ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियो से की है लेकिन सब बेमानी हुए क्यूंकि इसमें सत्ता भी संलिप्त है तभी तो ये कोयले कबाड चोर डंके की चोट मे कहते है कलेक्टर sp को हम अपनी जेब मे रखते है कोई क्या बिगाड़ेगा और जनता पीस रही है किस विकास की यात्रा शिवराज और मप्र सरकार निकाल रही है जहाँ बेरोज़गारी चरम पर, चोरी चरम पर,बदहाली चरम पर,अपराध चरम पर,शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है,मनरेगा नरेगा जैसी योजनाओ मे लगातार कटौती हो रही है चिकित्सा का हाल आप देख ही चुके है लोग अस्पताल जाने के बजाये ढोंगी बाबा की शरण ले रहें है अभी हाल ही मे उसका शिकार 3 साल की मासूम बच्ची को उठाना पड़ा आज जनता के पैसों का इस तरह से बर्बादी की जा रही है इसका जवाब देना ही होगा जिम्मेदार अधिकारियो को अगर नहीं दिया तो आंदोलन झेलने को भी तैयार रहें जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.