दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमकर चले लाठी और डंडे दर्जनों से अधिक लोग घायल

दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमकर चले लाठी और डंडे दर्जनों से अधिक लोग घायल
कटनी ॥ जिले के बकाल थाना क्षेत्र कछार के कंचनपुर ग्राम में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमे जमकर लाठी और डंडे चले इसमे दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मामलें में एक पक्ष के सभी लोगों को इलाज के लिए कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ पर सभी का उपचार जारी हैं । वही दूसरे पक्ष के लोगों कों बहोरीबंद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था विवाद में प्रकाश यादव, संतोष कुमार यादव, फूलबाई , रामकली , चमेली बाई , भागीरथ, मीना , छोटे लाल यादव , अर्चना, गणेश बाई , कंछेदीलाल सहित अन्य लोग घायल हुए सभी का उपचार जारी हैं ।