पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए नीव का पत्थर – मनीष पाठक निगमाध्यक्ष नें कन्या छात्रावास में पुस्तकालय का किया उद्घाटन, कलेक्टर के सराहनीय प्रयास से बालिकाओं में होगा बौद्धिक विकास

पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए नीव का पत्थर – मनीष पाठक
निगमाध्यक्ष नें कन्या छात्रावास में पुस्तकालय का किया उद्घाटन, कलेक्टर के सराहनीय प्रयास से बालिकाओं में होगा बौद्धिक विकास
कटनी॥ छात्रावासी बालिकाओं में भाषा ज्ञान और साहित्य बोध बढ़ाने और पढ़ने की रुचि विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नवाचार को गति प्रदान कर 13 छात्रावासों में पुस्तकालय का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधयों की मौजूदगी में कराया गया। इसी परिपेक्ष्य में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा शासकीय अनु.जन.जा. सीनियर नवीन कन्या छात्रावास के पुस्तकालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम प्रारंभ के पूर्व श्री पाठक ने दीप प्रज्जवलन कर मॉं सरस्वती की प्रतिमा में पुष्पहार अर्पित किया. इसके उपरांत छात्राओं द्वारा मॉं सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की जाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें अपने उद्बोधन में जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद को हृदय से धन्यावद देते हुए कहा कि,उनकी सकारात्मक सोच एवं उनकी अभिनव पहल से आप सभी को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है। श्री पाठक ने कहा कि पुस्तकें विद्यार्थी जीवन के लिए नींव का पत्थर होती है। पुस्तकों में विविध ज्ञान, सूचनाओं, स्रोतों, सेवाओं आदि का संग्रह रहता है। जहाँ ज्ञान का भण्डार एक साथ हमें मिल जाये जहाँ ज्ञान की बढ़ोतरी होती हो जहां हम समय का सदुपयोग कर विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान प्राप्त कर सकते है। पुस्तकालय में हमें तरह तरह की ज्ञानवर्धक पुस्तके पड़ने को मिलती है। पुस्तक वो कीमती धन है जिसमें हमे ज्ञान का भंडार प्राप्त होता है साथ ही प्रत्येक समस्या का हल पुस्तक होती है इस लिए आप सभी मन लगाकर पाढ़ाई करें साथ ही पुस्तकालय में पुस्तकों के माध्यम से ज्ञान का अर्जन कर विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की कर शहर,प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे ।