सुरक्षा पर सेंध, एक साथ चार दुकान के टूटे ताले

(Narendra Yadav +9826550631)
जैतपुर/शहडोल।जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है और चोरों ने भी थाने के आसपास ही निशाना साध रखा है। अब देखना यह है की ये चोर पकड़े जाते हैं या की दूसरी चोरी कर चोर सुरक्षा पर सेंध लगाते हैं । जैतपुर क्षेत्र सहित केसवाही में चोरों के हौसले दिनबदीन बुलंद होते नजर आ रहे हैं । इस बार चोरों थाने के सामने ही बीती रात एक साथ चार दुकानो के ताले तोड़ दिए हैं और थाने में मौजुद सिपहसलारों को खबर तक नहीं हुईं। महज 20 मीटर की दूरी में ही चोरों ने धावा बोल दिया इसके पूर्व भी कई चोरियो की फाइल धूलखा रही है जानकारी के मुताबिक जैतपुर थाने के सामने स्थित दुकानों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया है कि थाने के सामने चार दुकानों का सीट तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है चारों दुकाने सीट की थी सीट तोड़कर अज्ञात चोरों ने वारदात की है। दुकान संचालक भूपेंद्र सिंह गहरवार की हार्डवेयर दुकान, परवेज खान की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान, महेंद्र पाठक की किराना दुकान, बाबू खान की सिलाई मशीन की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है यह चारों दुकान थाने के गेट के बिल्कुल ठीक सामने हैं। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
इनका कहना है
घटना की शिकायत मिली है शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा सीसीटीवी कैमरा दिखाए जा रहे हैं ।
सुदीप सोनी
थाना प्रभारी जैतपुर
*********