एक साथ तीन दुकानों की टूटे ताले हजारों की नगदी सहित लाखो के समान पार

शहडोल/ गोहपारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर रोड पर बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी सहित लाखो के सामान पार कर दिए।
एक साथ तीन दुकानों के टूटे ताले गोहपारू के जैतपुर रोड पर बनी दुकानें जिन पर एक ज्वेलर्स की दुकान दूसरी मोबाइल की दुकान तीसरी कपड़े की दुकान में बदमाशों ने ताले तोड़कर लाखों की नगदी सहित सामान पार कर दिए।
इन दुकानों में लगाई सेंध
गोहपारू के निशा ज्वेलर्स में दुकान की संचालक रश्मि सोनी ने बताया कि हमें अपने दुकान के ताले टूटने की जानकारी पड़ोस की दुकानों से लगी जैसे इसकी खबर लगी तो घबराकर हम दुकान पहुंचे जहां आते देखा ही दुकान का शटर मुड़ा हुआ था और अंदर सामान बिखरे हुए थे और नगदी में ₹2000 जो गल्ले में रखे थे वह गायब रहे साथ ही चांदी की गिलास कटोरी चम्मच सहित अन्य सामान भी नहीं मिले ठीक इनकी दुकान से लगेगी आरिफ मोबाइल सेंटर में भी लगभग ₹80000 के मोबाइल पार कर दिए गए जिसमें 17 की पैड मोबाइल और 5 टच मोबाइल के साथ ही हजारों की नकदी भी पार कर दी गई वही दो दुकान छोड़कर तीसरी दुकान कपड़े की दुकान में रसीद गारमेंट जिनके संचालक आलम खान पिता रशीद खान ने बताया कि जैसे ही हम दुकान खोलने आए तो हमारी दुकान का शटर मुड़ा हुआ था किसी तरह अंदर घुसे पता चला गल्ले में रखे नगर हजार रुपए वह पार हो गए और 15 से 20 हजार के कपड़े भी चोरी हो गए हैं जिसकी सूचना तीनों दुकान के संचालकों ने अलग अलग घटना की पर थाना गोहपारू में इसकी सूचना दे दी गई है।
पूर्व में हुई चोरी की घटना पर पकड़ आए थे बदमाश
गोहपारू के आरिफ मोबाइल दुकान के संचालक मोहम्मद नजमुस ने बताया कि हमारी दुकान में पूर्व में भी नजदीक गांव के बदमाशों ने दुकान की शटर तोड़कर लगभग ₹40000 के नगदी सहित सामान पार कर दिए गए थे जिसकी सूचना जिसकी सूचना थाने में देकर बदमाशों को पकड़ा भी गया था और बाद में फिर इन्हें छोड़ दिया गया दुकान संचालक नहीं है आरोप भी लगाया है कि मेरे दुकान से गए हुए सामान आज तक मुझे नहीं बरामद हो पाए हैं जिसकी वजह से आज भी मैं परेशान हूं।