चोरी के इरादे से घुसे थे भाई @छोटी बहन ने देखा तो कर दी हत्या

शहडोल। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुनिया में नाबालिक बच्ची की हत्या कर दी गई है बताया गया कि सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची , पुलिस ने संदिग्ध दो नाबालिक किशोरों को गिरफ्तार भी कर लिया है रिश्ते में उसके फुफेरे भाई लगते हैं संभवत दोनों चोरी करने के इरादे से अपने ही घर में घुसे थे और जब उसे बहन ने यह करते देख लिया तो गुनाह छुपाने के फेर में उन्होंने और बड़ा गुनाह कर दिया।
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चुनिया में नाबालिक मृतिका का शव मिला है जिसकी हत्या की आशंका पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मौके की कार्यवाही की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि नाबालिक मृतिका ने घर में 2 नाबालिक आरोपियो को चोरी करते देख लिया था जिस पर दोनो नाबालिक आरोपियों द्वारा घटना को छिपाने के उद्देश्य से नाबालिक बालिका की हत्या कर दी गई। उक्त प्रकरण के दोनो नाबालिक आरोपी मृतिका के रिश्ते में फूफेरे भाई लगते है। कोतवाली पुलिस ने 2 नाबालिक आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियो को समुचित निर्देश दिये। घटना घटनास्थल में फारेंसिक टीम, डॉग स्कॉड की टीम एवं सायबर सेल शहडोल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलित कर निरीक्षण किया गया।