बुढ़ार पुलिस ने 1 ट्रॉली कोयला सहित ट्रैक्टर किया जप्त

आशीष कचेर
शहडोल। थाना सोहागपुर क्षेत्रान्तर्गत 15 मार्च को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टै्रक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 7334
का चालक डालाघाट से अवैध कोयला उत्खनन कर बिक्री करने हेतु नवलपुर तरफ ले जा रहा है। सूचना पर बुढ़ार
पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर टै्रक्टर चालक को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोनसाय बैगा
पिता स्व. प्रेमलाल बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी डोंगरीटोला का होना बताया। ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर लगभग 01 टन
कोयला पाया गया। उक्त कोयला एवं वाहन संबंधित वैध दस्तावेज मांगने पर उसने नहीं होना बताया। जिस पर
ट्रैक्टर को मय कोयला लोड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध उचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार राजेश चंन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह एवं आरक्षक
जयकृष्ण चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।