पूरे मध्य प्रदेश के 673 पुलिस टीआई, कार्यवाहक निरक्षकों के थोकबंद तबादले कटनी में कोतवाली थाना प्रभारी और माधव नगर थाना प्रभारी सहित कुठला एवं स्लीमनाबाद और रीठी थाना प्रभारियों का भी हुआ तबादला

पूरे मध्य प्रदेश के 673 पुलिस टीआई, कार्यवाहक निरक्षकों के थोकबंद तबादले कटनी में कोतवाली थाना प्रभारी और माधव नगर थाना प्रभारी सहित कुठला एवं स्लीमनाबाद और रीठी थाना प्रभारियों का भी हुआ तबादला
TRANSFER ORDER NO229(A-1)19072023_230719_192116
कटनी ॥ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले किए गए है। इस संबंध में बुधवार को महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आदेश जारी कर दिया है। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में 673 पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के आदेश जारी किए गए है। आदेश में कार्यालयों को अधिकारियों को समय में कार्यमुक्त करने को कहा गया है। साथ ही लिखा है कि यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त न करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराया जाए। इसी आदेशों के तहत कटनी जिले के भी पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया गया है।स्थानान्तरण आदेश के तहत सतीश तिवारी कार्यवाहक निरीक्षक जिला कटनी को सिवनी,अनिता कुडापे कार्यवाहक निरीक्षक कटनी को पन्ना, विजय सिंह बघेल कार्यवाहक निरीक्षक कटनी को रीवा, अर्चना जाट / सिंह
निरीक्षक कटनी को सागर,रोहित डोंगरे कार्यवाहक निरीक्षक कटनी को सागर, संजय कुमार दुबे निरीक्षक कटनी को सतना ‘ मन्जू शर्मा कार्यवाहक निरीक्षक महिला थाना प्रभारी कटनी को जिला उमरिया , विपिन बिहारी सिंह निरीक्षक. थाना प्रभारी स्लीमनाबाद को जबलपुर , विजय कुमार विश्वकर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी माधव नगर को जबलपुर , अजय बहादुर सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली को जबलपुर , पूजा उपाध्याय कार्यवाहक निरीक्षक थाना प्रभारी को जिला जबलपुर , सुधाकर बारसकर निरीक्षक जिला कटनी को जिला नर्मदापुरम , अरविन्द जैन निरीक्षक थाना प्रभारी कुठला को को जिला अनूपपुर स्थानांतरित किया गया है । गौरतलब है कि पूरे प्रदेश के पुलिस टीआई, कार्यवाहक निरक्षकों के थोकबंद तबादले आदेश जारी हुए हैं। इस सूची में थाना प्रभारी जो 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थ थे उनके स्थानांतरण किये गए हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पीएचक्यू से पूरे प्रदेश की जानकारी मंगाई थी । पूरे प्रदेश में 673 टीआई के तबादले हुए हैं।