रेलवे की मनमानी के खिलाफ कल शहडोल में बंद रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान ,5 अक्टूबर को देंगे ज्ञापन
(अनिल तिवारी)शहडोल। रेल प्रबंधन की लगातार बढ़ रही मनमानी और कभी भी किसी भी समय किसी भी ट्रेन को बंद कर देने और इससे हो रही आम जनों को परेशानी और अस्त व्यस्त हो चुके जनजीवन के मामले में व्यापारियों ने मुखर होकर आगामी चार अक्टूबर को नगर बंद करने का निर्णय लिया है व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी 4 अक्टूबर को शहडोल शहर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे और इस दौरान सभी व्यापारी गांधी चौक पर इकट्ठे होंगे इस दौरान आगे की रणनीति तय की जाएगी रेलवे से व्यापार और अन्य चीज लगातार प्रभावित हो रही है न्यू गांधी चौक शहडोल में सुबह 11:30 पर सभी व्यापारी एकत्रित होंगे और एक साथ कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौंपने जाएंगे। इसके बाद दूसरे दिन 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहडोल आगमन के दौरान उन्हें ज्ञापन सोपा जाएगा और अपनी मांगे रखी जाएगी और यदि मांगे नहीं मानी जाएगी तो उसके बाद ही अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे या आयोजन शहडोल संभाग नागरिक विकास मंच के बैनर तले किया जाएगा जिसमें सभी व्यापारी विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी आमजन शामिल रहेंगे।