आठ पुलिसकर्मियों के कप्तान ने किए तबादले @ जानिए किसे-कहाँ भेजा

शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने पुलिस लाइन से छह पुलिसकर्मियों के अलावा सुहागपुर और कोतवाली से दो आरक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं, गौरतलब है कि बीते दिनों में 16 कर्मचारियों को एक साथ स्थानांतरित किया गया था और उससे पहले हम ने थाने में पदस्थ थाना प्रभारी से लेकर 7 अन्य पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच करने के आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिए थे आज फिर पुलिस अधीक्षक ने 8 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।
जिनमें पुलिस लाइन शहडोल से Asi छोटेलाल वरकड़े थाना सीधी, सूर्य प्रताप सिंह ब्यौहारी, प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह को रीडर, कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक, गिरीश शुक्ल ब्यौहारी,आरक्षक मनोज चौधरी – सोहागपुर, पप्पू कुमार को कोतवाली के अलावा आरक्षक थाना कोतवाली से सत्यनारायण पांडेय व थाना सोहागपुर से अजीत सिंह दोनों को थाना सीधी भेजा गया है।