दो दिव्यांगों के बने प्रमाणपत्र, वृद्ध को स्वीकृत हुई वृद्धावस्था पेंशन, मिली शिकायत पर कलेक्टर ने कराई त्वरित कार्यवाही

दो दिव्यांगों के बने प्रमाणपत्र, वृद्ध को स्वीकृत हुई वृद्धावस्था पेंशन, मिली शिकायत पर कलेक्टर ने कराई त्वरित कार्यवाही
कटनी। प्रदेश शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जनसेवा मित्रों के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्राथमिकता से कार्यवाही कराई जा रही है। इसी क्रम में विगत दिनों जनसेवा मित्रों के माध्यम से प्राप्त वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांगता प्रमाण पत्र संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण कराया गया। क्षेत्र में लगातार सर्वे के दौरान जनसेवा मित्रों को ग्राम बुजबुजा निवासी 13 वर्षीय दिव्यांग सुधा कोल पिता धूरन कोल और दिव्यांग शकुंतला बाई के दिव्यांंगता प्रमाण पत्र न बन पाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। जनसेवा मित्रों के माध्यम से ये शिकायतें कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा इसके तत्काल जांच कर निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर अधीक्षक जिला चिकित्सालय कटनी द्वारा इनकी जांच कराकर इनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार ग्राम हरदुआ ग्राम पंचायत भनपुरा न. 1 जनपद पंचायत कटनी निवासी जमुना प्रसाद कोल के राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत न होने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष जनसेवा मित्र के माध्यम से आई। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर द्वारा इसके निराकरण के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी को दिए गए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा उक्त शिकायत का निराकरण करते हुए जमुना प्रसाद कोल की राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कर दी है।