मुख्यमंत्री ने लाडली बहनाओं के खाते में आंतरित की गई राशि

विधायक ने बधवाया रक्षा सूत्र
शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 अगस्त को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त
की राशि वर्चुअल रूप से शहडोल जिले के लगभग 1 लाख 88 हजार महिलाओं के खातों में आंतरित की। लाडली बहना
योजना के तहत आज जिला मुख्यालय के मानस भवन में आयोजित लाडली उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में महिलाओं और बेटियों के लिए अभिनव योजनाएं संचालित की
जा रही है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियों को बोझ माना जाता था। लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना के
क्रियान्वयन से महिलाओं को राशि के साथ ही उनके सम्मान में वृद्धि का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि बहनों और
बेटियों के लिए अनेक जगहों पर आरक्षण दिया जा रहा है। पुलिस के पद में भी बेटियों को 30 प्रतिशत पदों पर
नियुक्त करने की पहल हुई। बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह राशि देने से परिवार की छोटी-
मोटी आवश्यकताओं की पूर्ति संभव हुई है। यह अलग तरह की क्रांति है। विधायक जय सिंह मरावी ने लाडली
बहनाओं से रक्षा सूत्र भी बधवाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण
शर्मा, सीडीपीओ आनंद अग्रवाल, सत्य काम मिश्रा सहित पार्षद गण एवं लाडली बहनाएं उपस्थित थी। साथ ही
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को वर्चुअली रूप से देखा एवं सुना गया।