मुख्य सचिव ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जारी किया प्रशंसा पत्र

मुख्य सचिव ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जारी किया प्रशंसा पत्र

कटनी॥ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर निराकरण कराया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गेमावत को सी.एम. हेल्पलाइन मे प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरूप माह दिसंबर 2022 मे 49.5 प्रतिशत संतुष्टि वेटेज एवं 84.6 प्रतिशत कुल वेटेज के साथ ए ग्रेड के साथ प्रदेश स्तर पर बारहवां स्थान प्राप्त करने पर अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से प्रशंसा पत्र जारी किया है। श्री श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन का कार्य करने वाले अन्य सहयोगी अधिकारी- कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं अपेक्षा की है कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सीएम हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.