नेशनल लोक अदालत का नागरिकों कों मिला लाभ,निगम कोष मे जमा हुए लगभग 85 लाख
नेशनल लोक अदालत का नागरिकों कों मिला लाभ,निगम कोष मे जमा हुए लगभग 85 लाख
कटनी – शासन निर्देशों के परिपालन पर शनिवार नगर के पांच स्थलों मे लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया गया। निगम कटनी कार्यालय, बस स्टैंड कटनी, बस स्टैंड ऑडिटोरियम परिसर जोन क्रमांक -1, दुर्गा चौक खिरहनी जोन क्रमांक -2 माधवनगर उप कार्यालय जोन क्रमांक 4 सहित सुभाष चौक में आयोजित नेशनल लोक अदालत शिविरों में उपस्थित नागरिकों को बकाया करों की जानकारी प्रदान कर संपत्ति कर एवं जलकर के अधिभार में शासन नियमानुसार छूट प्रदान की गई।
नागरिकों द्वारा भी देर शाम तक आयोजित लोक अदालत शिविरों में पहुंचकर शासन द्वारा प्रदाय की जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर अपने बकाया संपत्ति कर एवं जलकर की राशि जमा की जा रही है। प्रभारी अधिकारी राजस्व जागेश्वर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत के तहत समाचार लिखे जाने तक संपत्ति कर की लगभग 65 लाख एवं जलकर के 20 लाख कुल 85 लाख रुपये निगम कोष में जमा किये जा चुके है।