कैमोर एवरेस्ट कंपनी के यार्ड में खड़े कैप्सूल ट्रक में फांसी पर लटका मिला क्लीनर
कैमोर एवरेस्ट कंपनी के यार्ड में खड़े कैप्सूल ट्रक में फांसी पर लटका मिला क्लीनर
कटनी । जिले के कैमोर में यार्ड में खड़े एक कैप्शूल ट्रक का क्लीनर ट्रक में केबिन में लगे हैंडल पर फांसी लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्लीनर के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि कैमोर नगर में स्थित एवरेस्ट कंपनी के यार्ड में खड़े एक कैप्शूल ट्रक के केबिन में लगे हैंडल में गमछे से बनाए गए फंासी के फंदे में ट्रक का क्लीनर लटका हुआ मिला। मृतक क्लीनर रीवा के नई गढ़ी क्षेत्र निवासी खुशीलाल उर्फ रजनीश यादव बताया जा रहा है। घटना की जानकारी ट्रक के ड्रायवर ने पुलिस को दी। ड्रायवर ट्रक लेने के लिए सुबह यार्ड पहुंचा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अलावा एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। जांच पर वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल मर्ग जांच की जा रही है।