युवा मोर्चा उमरिया द्वारा भेजे गए सुझाव पर भी सीएम ने की घोषणा

 यूथ महापंचायत में शामिल हुए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष
उमरिया।भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित यूथ महापंचायत में उमरिया युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में कई युवा शामिल हुए जँहा मुख्यमंत्री ने यूथ महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़ कर कौशल सीखेंगे, वे लर्न भी करेंगे और अर्न भी करेंगे। साथ ही उन्होंने राज्य की युवा नीति एवं यूथ पोर्टल लॉन्च किया।
 युवा पोर्टल का शुभारंभ, युवा नीति लॉन्च
मुख्यमंत्री ने युवा पोर्टल का शुभारंभ किया और राज्य युवा नीति की पुस्तिका का अनावरण कर युवा नीति लॉन्च की। मुख्यमंत्री ने युवा हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जन-कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 20 हजार 937 हितग्राहियों के खातों में 17 करोड़ 94 लाख रुपए, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में देश-प्रदेश के संस्थानों में अध्ययनरत 3 हजार 182 विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए 175 करोड़, 36 वें नेशनल गैम्स में प्रदेश के लिए 66 पदक अर्जित करने वाले 132 खिलाड़ियों को 4 करोड़ 38 लाख 80 हजार की पुरस्कार राशि और गांव की बेटी योजना में 25 हजार 800 बेटियों को 12 करोड़ 90 लाख रूपये उनके खाते में अंतरित किये। मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य युवा पुरस्कार विजेता युवाओं को पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही प्रदेश में विद्यमान प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटिसशिप के लिए युवाओं को अनुबंध-पत्र भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री चौहान ने युवा नीति के उद्देश्य तथा मुख्य बिन्दुओं की जानकारी युवाओं को दी।
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की युवा कल्याण के लिए घोषणाएं
भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिसमें युवा मोर्चा उमरिया द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए सुझावों को भी शामिल किया गया और उनपे अमल करते हुए घोषणाएं भी की जिनमे कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं इस प्रकार है।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में 5 प्रतिशत सीट्स रिजर्व रहेगी।
प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रैल तक किया जाएगा।
अगले वर्ष से युवा बजट बनाया जाएगा। यह मॉनिटरिंग की जाएगी कि युवा-कल्याण पर कितनी राशि किन-किन योजनाओं में आवंटित की गई एवं उन पर कितना कार्य किया गया है।
प्रति वर्ष खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष से खेलों एवं खेल अधो-संरचना पर लगभग 750 करोड़ रूपये का निवेश करने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों में खेल की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी, योग को प्रोत्साहित किया जाएगा। हर गाँव में खेल मैदान बनाया जाएगा
भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में जँहा एक ओर उमरिया से युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के साथ युवा तरुणाई टीम पहुँची तो उमरिया के सैकड़ो युवाओं ने भी   वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed