सीएमओ पति ने पार्षदों से की अभद्रता

भ्रष्टाचार के मामले में जांच करने से रोका

उमरिया। जिला मुख्यालय की नगरपालिका के सीएमओ द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से लगभग 50 लाख रुपये की खरीदी की शिकायत के मामले में जांच करने गई आदिवासी पार्षदों की टीम को सीएमओ ज्योति सिंह के पति के द्वारा अपमानित कर जांच को प्रभावित करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया गया कि सीएमओ पति के बर्ताव का बाकायदा वीडियो भी बनाया गया है, पार्षदों के मुताबिक लगभग 50 लाख रुपये की राशि की सामग्री सीएमओ ज्योति सिंह के द्वारा नियमो को ताक पर रखकर चहेते ठेकेदारों को काम देकर किया गया। इस खरीदी में शासन के द्वारा तय नियमो का भी जमकर उल्लंघन किया गया, इस घोटाले की जांच करने के लिए परिषद के सभी 24 पार्षदों ने चार पार्षदों और नगर पालिका के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए, खास बात यह कि सीएमओ के द्वारा किये गए घोटाले की जांच के मामले में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस भी एकमत हो गए। जांच टीम में दो आदिवासी पार्षदों के अलावा दलित और अल्पसंख्यक समुदाय से भी एक-एक पार्षदों को शामिल किया गया था, लेकिन खरीदी गई सामग्री का सत्यापन करने जब पार्षद भंडार गृह पहुंचे तो सीएमओ के पति ने उन्हें रोक लिया और उनका अपमान कर उन्हें जांच से रोका साथ ही अभद्र व्यवहार किया गया। पार्षदों को बिना जांच किये बैरंग लौटना पड़ा। पार्षदों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed