खुलेआम हो रही कोयला चोरी

धनपुरी। बिल्ली को यदि दूध की रखवाली करने की जिम्मेदारी दे दी जाए तो नतीजा क्या होगा, बिल्ली दूध पी
जाएगी, कुछ इसी तरह का हाल सोहागपुर क्षेत्र में भी देखने एवं सुनने को मिल रहा है, सोहागपुर क्षेत्र की विभिन्न
कोयला खदानों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी एसआईएसएफ को सौंपी गई है लेकिन ना तो खदानों से कबाड़ चोरी
की घटनाओं में कमी आ रही है और ना ही साइडिंग से कोयला चोरी में वर्तमान समय में बुढ़ार साइडिंग के नजदीक
मुंडा दफाई से एसआईएसएफ के जवान कोयला चोरी करवा रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवानों के
द्वारा एक कोयला चोर से सौ रुपए लिया जाता है और उसे 3 बोरी कोयला चोरी करने की छूट दे दी जाती है, इस प्रकार
से प्रतिदिन कम से कम 60 कोयला चोर आते हैं और नजराना देकर कोयला चोरी खुलेआम करते हैं, जवानों को मुंडा
दफाई के कोयला चोरों से महीने भर में लगभग दो लाख रुपए का नजराना मिलता है। यह नजराना जवानों के
जिम्मेदारों तक भी पहुंचता है, इस संबंध में जब सोहागपुर क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह से चर्चा की गई तो
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोयला चोरी में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की
जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed