कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया ई.व्ही.एम.स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया ई.व्ही.एम.स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
कटनी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद द्वारा बुधवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन शाखा के ई.व्ही.एम. स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच हेतु नियंत्रण कक्ष पहुंचकर फुटेज का भी जायजा लिया जाकर व्यवस्थाएं चाक – चौबंद और दुरूस्त रखनें के निर्देश उप-जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते को दिए। निरीक्षण के दौरान आर.के. बडगैया एवं ई -गर्वनेंस के जिला अधिकारी सौरभ नामदेव भी उपस्थित रहे।