कलेक्टर ने नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का किया आकस्मिक निरीक्षण

आने-जाने के रास्ते में समतलीकरण कराकर पेवर्श वाले पत्थर लगाने के दिए निर्देश
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ ट्रेनिंग कक्ष, बैलट यूनिट स्टोर कक्ष, व्ही.व्ही.पैट स्टोर कक्ष, गार्ड कक्ष, प्रसाधन कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खिड़कियों में मच्छर रोधी जाली लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ऊपरी सतह में ईवीएम मशीनों को रखने के लिए ट्रॉली आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गार्ड रूम के बाहर पेवर्स वाले पत्थर एवं चौन लिंक लगाने के निर्देश दिए ताकि लोगों का आवागमन बंद हो सके। कलेक्टर ने वेयरहाउस के बाहरी दीवार पर सामने एवं पीछे की ओर सिम सुंदर एवं स्पष्ट अक्षरों में वेयरहाउस का नाम अंकित कराने के निर्देश वहां उपस्थित कार्यपालन यंत्री पीआईयू को दिए। कलेक्टर ने वेयरहाउस आने-जाने के रास्ते में समतलीकरण कराकर पेवर्स वाले पत्थर लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे वाहनों का आना-जाना और अधिक सुलभ एवं सुगम हो सकेगा तथा ईवीएम मशीनों को लाने, ले जाने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देशित किया कि वेयरहाउस आने के रास्ते में गड्ढा आदि को व्यवस्थित कराएं तथा मुख्य मार्ग तक साफ स्वच्छ एवं समतलीकरण कराकर मुख्य मार्ग से जुड़े। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडेय, उपयंत्री जी.के.पांडेय, निर्वाचन सुपरवाइजर एम.एल. रैकवार सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।