कलेक्टर ने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का लिया जायजा

शहडोल। कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने सायं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं तहसील कार्यालय सोहागपुर में कराए जा रहे जीर्णोधार कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आने वाले गर्मी के मौसम की आगाज के मद्देनजर सभी खिड़कियों में जॉली लगवाने के निर्देश दिए तथा एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय को बुधवार तक सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दोनों कार्यालयो में बनाए गए कोर्ट एवं आफिस का निरीक्षण किया तथा कार्यालयो के बाहर टूटी- फूटी पेपर्स को बदलने एवं रंगाई-पुताई कराकर सूचना फलक इत्यादि विधिवत लगाने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए।
साफ-सफाई के दिये निर्देश
कलेक्टर ने दोनों कार्यालयो की बैठक व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित करने एवं आमजनो के बैठने की व्यवस्थाएं बनाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयो में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें, जिससे यह पता चले की शासकीय कार्यालय सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहा है। उन्होने साफ-सफाई के निर्देश देते हुए आमजनो एवं अभिभाषकगणो से भी साफ-सफाई रखने कहा है।