कलेक्टर ने किया शिशुगृह का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया शिशुगृह का निरीक्षण

कटनी ॥ अवि प्रसाद कलेक्टर कटनी द्वारा विशेष दत्तक गृहण एजेन्सी किलकारी शिशुगृह का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिशु गृह में निवासरत 9 शिशुओं के देखभाल की सम्पूर्ण व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बच्चों से उनकी भोजन व्यवस्था एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्राप्त होनें वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों के साथ बच्चे बनकर उनसे बातें की। बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक अपनी दिनचर्या, खेल एवं भोजन के संबंध में अपनी बातें कलेक्टर महोदय से साझा की। कलेक्टर द्वारा शिशु गृह में उपस्थित अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारीगणों से गृह में शिशुओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। उन्होनें निर्देशित किया कि बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार दें। कलेक्टर द्वारा नन्हें बच्चों को बाल साहित्य की पुस्तकें एवं चॉकलेट भेंट की गई। बच्चों द्वारा कलेक्टर महोदय को धन्यवाद दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास, जिला कटनी एवं संरक्षण अधिकारी जिला कटनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed