बरही के विजयनाथधाम मेला पहुंचकर कलेक्टर ने ग्रामीणों व दुकानदारों से किया संवाद

0

बरही के विजयनाथधाम मेला पहुंचकर कलेक्टर ने ग्रामीणों व दुकानदारों से किया संवाद

कटनी॥ विकास यात्रा के निरीक्षण हेतु विजयराघवगढ़ के भ्रमण पर निकले कलेक्टर अवि प्रसाद को अचानक विजयनाथधाम बरही के मेले में देखकर ग्रामीण और दुकानदार हतप्रभ और आश्चर्यचकित हो गये। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मेले में लगे बांस के उत्पादों के स्टॉल मे गहरी दिलचस्पी दिखाई और बांस से निर्मित सामग्री डलिया, टोकरी आदि को भी देखा और बडी नफासत से तैयार किये गए बांस उत्पादों की जमकर सराहना की । श्री प्रसाद ने मेले में लगी एक दुकान से दुकानदार को प्रोत्साहित करने कोटी जैकेट की खरीददारी भी किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद मे उनके घर- परिवार सहित समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने शिव मंदिर पहुंचकर जिले के नागरिकों के लिए भगवान शंकर की पूजा अर्चना की और नागरिकों के लिए सुख- समृद्धि की कामना और प्रार्थना किया। इस मौके पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत और नायब तहसीलदार जितेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। स्थानीय पत्रकारों से चर्चा कर कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्थानीय समस्याओं व क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों सहित मेला स्थल की प्राचीनता की जानकारी ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed