आदिवासी दिव्यांग युवक की स्वावलंबी बनने की राह कलेक्टर ने की आसान,स्वयं के रोजगार के लिए उपलब्ध कराया ऋण, प्रदान की मोटराइज ट्राई साइकिल

आदिवासी दिव्यांग युवक की स्वावलंबी बनने की राह कलेक्टर ने की आसान,स्वयं के रोजगार के लिए उपलब्ध कराया ऋण, प्रदान की मोटराइज ट्राई साइकिल
कटनी ॥ अस्थि विकलांगता के बावजूद स्वावलंबी बनकर खुद कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाले एक आदिवासी ग्रामीण युवक से कलेक्टर कटनी इतने अधिक प्रभावित हुए, कि उन्होंने उसकी इस उड़ान को पंख देने का निश्चय किया। वास्तव में यही देश के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का असली चेहरा है। बड़वारा विकासखंड के ग्राम भुडसा में रहने वाला पिंटू कोल अपने जैसे दिव्यांगो के लिए न सिर्फ एक मिसाल बनकर उभरा है, बल्कि ये उन लोगों के लिए भी एक प्रेरणा स्त्रोत है जो शारीरिक रूप से सक्षम होने के बाद भी किसी न किसी कमी की आड़ लेकर खुद के लिए और अपने परिवार के लिए कुछ भी करने से कतराते हैं। विगत दिनों कलेक्टर अवि प्रसाद भ्रमण कार्यक्रम दौरान ग्राम भुडसा पहुंचे, जहां ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जानने के दौरान गांव का एक आदिवासी दिव्यांग युवक पिंटू कोल उन्हें मिला, कलेक्टर श्री प्रसाद ने उससे बातचीत की और दिव्यांगों के लिए केंद्र और प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में उसे जानकारी देते हुए उसे योजनांतर्गत लाभ दिलाने की बात कही। कलेक्टर श्री प्रसाद से दिव्यांग पिंटू ने मोटराइज ट्राई साइकिल दिलाए जाने की मांग की। साथ ही स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में मांग कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष रखते हुए किसी पर आश्रित हुए बिना स्वावलंबी बनकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने का निश्चय बताया। जिसे सुनकर कलेक्टर श्री प्रसाद काफी प्रभावित हुए और उन्होंने जल्द उसकी दोनों मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए उसके इस साहसी कदम के लिए उसका प्रोत्साहन किया। आत्म निर्भर भारत के वास्तविक चेहरे पिंटू कोल के सपनों की इस उड़ान को पंख देने का कार्य करते हुए जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद ने उसको दिया अपना वादा पूरा किया। कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयास से स्वयं का रोजगार शुरू करने के पिंटू कोल के प्रस्ताव को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृत करते हुए उसे बैंक की विलायतकला शाखा से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। कलेक्टर ने मंगलवार को पिंटू को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत स्वीकृत लोन का सेंक्शन लेटर सौंपा। साथ ही उसे सुविधाजनक आवागमन के लिए मोटराइज ट्राई साइकिल भी प्रदान की। अपने सपने को सच होता देख पिंटू की आंखें खुशी और कलेक्टर श्री प्रसाद की सहृदयता के प्रति कृतज्ञ भाव से छलक उठीं। कलेक्टर श्री प्रसाद का हाथ थामकर दिव्यांग पिंटू ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि सर आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर मैं पूरी तरह से खरा उतरूंगा और अपना रोजगार स्थापित कर बैंक का ऋण चुकाऊंगा। वहीं कलेक्टर श्री प्रसाद ने उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उसके जज्बे, सोच और खुद पर उसके विश्वास की प्रशंसा की ।