कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पाँचों चरणों के चुनाव में ड्यूटी का आवेदन करने वाले शिक्षक को लिखा पत्र,कर्त्तव्यनिष्ठा व जज्बे की सराहना करते हुए कहा पूरा जिला हुआ गौरवान्वित पांचों चरणों में निर्वाचन ड्यूटी करने का आपका यह निर्णय अन्य शासकीय सेवकों के साथ-साथ मेरे लिये भी प्रेरणा स्त्रोत रहेगा – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा प्रधानाध्यापक संत बक्श तिवारी को कलेक्टर ने लिखा पत्र, सकुशल निर्वाचन ड्यूटी करनें दी शुभकामनायें

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पाँचों चरणों के चुनाव में ड्यूटी का आवेदन करने वाले शिक्षक को लिखा पत्र,कर्त्तव्यनिष्ठा व जज्बे की सराहना करते हुए कहा पूरा जिला हुआ गौरवान्वित

पांचों चरणों में निर्वाचन ड्यूटी करने का आपका यह निर्णय अन्य शासकीय सेवकों के साथ-साथ मेरे लिये भी प्रेरणा स्त्रोत रहेगा – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
प्रधानाध्यापक संत बक्श तिवारी को कलेक्टर ने लिखा पत्र, सकुशल निर्वाचन ड्यूटी करनें दी शुभकामनायें

 

कटनी ॥ त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय चुनाव में शासकीय लोकसेवकों के लिये प्रेरणा बने शासकीय माध्यमिक शाला पिपरौध के प्रधानाध्यापक संत बक्श तिवारी। जिले में होने वाले पांचों चरणों के चुनाव में कार्य करने किया अनुरोध किया जिसकी जिला प्रशासन ने सराहना की । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन के सभी चरणों में ड्यूटी करने का आवेदन देने वाले प्रधानाध्यापक संत बक्स तिवारी की कर्त्तव्य भावना और जज्बे की सराहना की है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पंचायत एवं नगरीय निकाय को मिलाकर सभी पांच चरणों के चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी करने का आवेदन देने वाले शासकीय माध्यमिक शाला पिपरौंध के प्रधानाध्यापक को अर्द्धशासकीय पत्र लिखकर उनकी कर्त्तव्य निष्ठा, ड्यूटी के प्रति लगन व जज्बे के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहना की है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कटनी प्रियंक मिश्रा नें पत्र के माध्यम से श्री तिवारी के कार्यों के प्रति निष्ठा की सराहना करते हुए लिखा है कि मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि आपके द्वारा त्रि – स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों के पाँचों चरणों में निर्वाचन ड्यूटी करने का आवेदन दिया है । आपका यह निर्णय अन्य शासकीय सेवकों के साथ – साथ मेरे लिये भी प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा । जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर रहने के कारण मेरा यह भी दायित्व है कि मैं आप और आपके जैसे सैकड़ों शासकीय सेवकों जो कि निर्वाचन कार्य में ड्यूटी कर रहे है या करेंगें , वो स्वस्थ रहें तथा पूरी सजगता से निर्वाचन का कार्य पूर्ण करें ।
आपके द्वारा दिये गये आवेदन को इस भाव से अस्वीकार कर रहा हूँ कि आपकी इच्छा मात्र ने ही मुझे एवं संपूर्ण जिले को गौरवांवित किया है । आप अपनी निर्वाचन ड्यूटी सकुशल करें , यही मेरी शुभकामना है । कलेक्टर ने पांचों चरणों के चुनाव में ड्यूटी करने के आवेदन को जिले के अन्य शासकीय सेवकों सहित स्वयं के लिए भी प्रेरणास्पद बताया है। कलेक्टर ने गुरूवार को लिखे पत्र में कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर होने के कारण मेरा यह दायित्व है कि निर्वाचन कार्य में ड्यूटी कर रहे सभी शासकीय सेवक स्वस्थ्य रहें और पूरी सजगता से निर्वाचन कर्त्तव्य का निर्वहन करें। उन्होनें प्रधानाध्यापक के पांचों चरणों चुनाव में ड्यूटी करने आवेदन को अस्वीकार करते हुए पत्र में लिखा है कि आपकी इच्छा मात्र व कर्त्तव्य निभाने के जज्बे से सम्पूर्ण जिला गौरवान्वित हुआ है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानाध्यापक को सकुशल निर्वाचन ड्यूटी संपादित करने की शुभकामना दी है। उल्लेखनीय है कि शासकीय माध्यमिक शाला पिपरौंध में पदस्थ प्रधानाध्यापक संत बक्स तिवारी की अभी ढीमरखेड़ा में चुनाव संपन्न कराने पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगी है। उन्होनें युवाओं को प्रेरणा देने के लिए स्व-स्फूर्त रूप से सभी पांच चरणों के चुनाव में ड्यूटी लगाने का आवेदन कलेक्ट्रेट पहुँच कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed