कलेक्टर ने रिश्वत लेते पकडे गए पटवारी को किया निलंबित

0

कलेक्टर ने रिश्वत लेते पकडे गए पटवारी को किया निलंबित

कटनी॥ भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति पर अमल करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों पकडे गए पटवारी गजेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में निलंबन अवधि के दौरान निलंबित पटवारी गजेन्द्र सिह का मुख्यालय तहसील कार्यालय बहोरीबंद नियत किया गया है। इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। उल्लेखनीय है कि रीठी तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल बिलहरी के हल्का बरजी, लाल पहाडी एवं हल्का बडखेडा में पदस्थ पटवारी गजेन्द्र सिंह को बीते सोमवार को लोकायुक्त द्वारा 4500 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया था। कलेक्टर ने निलंबित पटवारी के इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए इसे मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए निलंबित करने की कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.