शिकायत पर कलेक्टर ने लिया त्वरित एक्शन, स्व सहायता समूह को मिला तीन माह से लबित राशि का भुगतान

शिकायत पर कलेक्टर ने लिया त्वरित एक्शन, स्व सहायता समूह को मिला तीन माह से लबित राशि का भुगतान
कटनी। माध्यमिक शाला में पीएम पोषण योजना का संचालन करने वाले एक स्व सहायता समूह को विगत 3 माह से खाना पकाने की राशि का भुगतान न होने संबंधी शिकायत संज्ञान में आते ही कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए इसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में जांच कार्यवाही कर उक्त स्व सहायता समूह को लंबित राशि का भुगतान किया गया। ग्राम पंचायत सलैया फाटक जनपद पंचायत बहोरीबंद में ईपीईएस माध्यमिक शाला में प्रधानमंत्री पोषण योजना का संचालन करने वाले जय अम्बे स्व सहायता समूह को विगत मार्च में खाना पकाने की राशि का भुगतान न होने की शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष की गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर निराकरण किए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला पंचायत को दिए गए। जांच उपरांत जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना जिला पंचायत के द्वारा माह मार्च, अप्रैल और जुलाई की लंबित राशि का भुगतान कर दिया गया है। जबकि जून माह की राशि के भुगतान की प्रक्रिया अभी राज्य स्तर पर शेष है।