दो वर्षों से बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा उपयोग

                                               खंडहर होने की कगार पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
आशीष कचेर उमरिया। जिले की जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धमोखर  मैं 2 वर्षों से भी ज्यादा हो गए सामुदायिक शौचालय बने हुए लेकिन सामुदायिक शौचालय का किसी प्रकार से कोई उपयोग नहीं है आए दिन ताला लगा रहता है  जोकि खंडहर होने की कगार पर है विशेष सूत्रों के द्वारा यह भी बताया गया है की ग्राम पंचायत धमोखर  कभी कभार ही खुलती है जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना  करना पड़ता है ग्रामीणों का काम नहीं हो पाता जिससे जनता जनार्दन यहां से वहां भटकती रहती है वहीं पर हम आपको यह भी बता दें की ग्रामीणों ने यह भी बताया की पाइपलाइन तो बिजी है लेकिन हम  लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता जब कोई बड़े बड़े नेता या बड़े अधिकारी आते हैं तब नल जल को चालू करा दिया जाता है बाकी दिनों नल जल की सेवा समाप्त रहती है  विशेष सूत्रों द्वारा यही बताया गया है की ग्राम पंचायत धमोखर में ग्रामसभा होती है तो बिना ग्रामीणों की उपस्थिति में ही ग्राम सभा संपन्न करा दी जाती है यहां भी एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है  उमरिया जिले के जन जन के चहेते कलेक्टर माननीय कृष्ण देव त्रिपाठी एवं जिला पंचायत सीईओ से ग्रामीणों ने मांग की है की ग्राम पंचायत धमोखर  का निरीक्षण किया जाए जिससे सत्यता सामने आ सके

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed