आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक के तत्वधान में संघर्ष का शंखनाद

अमलाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के तत्वधान में 24 फरवरी को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर मुख्यालय के समक्ष रैली कर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष कामरेड अंजली श्रीवास्तव, संगठन सचिव कामरेड लीला बांधव, सचिव कामरेड उर्मिला पाव, कामरेड जयंती मार्को के नेतृत्व में 01 किलोमीटर तक विशाल रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिले के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। कामरेड अंजली श्रीवास्तव ने उपस्थित जिला के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि 2018 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1500 रुपए एवं सहायिका का 750 रुपए की दर से की गई कटौती को वापस करते हुए मानदेय के साथ जोडक़र कार्यकर्ता एवं सहायिका को दिया जाए, सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से केवल बच्चों को शिक्षित करने का ही काम करा जाए, बैठकों में जाने हेतु स्कूटर अलाउंस दिया जाए, दैनिक भत्ता दिया जाए, उपस्थित अधिकारियों ने मांगो से राज्य शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया। कामरेड अंजली श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो हम पूरे मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे। आंदोलन में जिलेे के कोने-कोने से कार्यकर्ता आए हुए थे, कामरेड राउत राय वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सहयोग के लिए आंदोलनकारियों के साथ मौजूद थे।