कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, चाय वाले के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, चाय वाले के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कटनी ॥ एक कांग्रेस नेता ने अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर गरीब चाय वाले की पिटाई कर दी। जिला कांग्रेस के महासचिव ने कथित रूप से चाय वाले से पैसे मांगे थे। उसने नहीं दिए तो बीच सड़क पर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शहर के सबसे पॉश इलाके में कांग्रेस नेता और उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा चाय वाले के साथ ` मारपीट का वीडियो वॉयरल होने के बाद हड़कंप है ।
पीड़ित मनीष जेठवानी निवासी माधवनगर पुलिस अधीक्षक को दिए गए लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि शिवकुमार यादव और उसके परिवार के सदस्य कृष्णकांत यादव , यश यादव , राज यादव ने रुपए नहीं देने पर मारपीट की । पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शुरुआती दौर से ही उनसे रुपए की मांग की जाती रही है । कुछ समय तक डर के मारे वह रुपए भी देता रहा । 9 दिसम्बर की रात करीब 10.30 पर ये सभी लोग मुझे बुलाकर रुपए की मांग किए । इसके बाद बारी – बारी से मारपीट करने लगे । आरोपियों की यह वारदात सीसीटीवी में कैद है । कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294 , 323 , 506 और 327 के तहत मामला कायम कर लिया है । वीडियो में साफ दिख रहा है कि बैखोफ जालिम यादव खड़े होकर अपने भाई और बेटे से चाय वाले की पिटाई करवा रहे हैं। शिवकुमार उर्फ जालिम यादव जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं और किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी हैं। वे कृषि उपज मंडी समिति के उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर रह चुके हैं।