महू घटना में मृतकों को आज कांग्रेस देगी श्रद्धांजली
शुभम तिवारी उमरिया। महू के बडग़ोदा थाना क्षेत्र की डोगरगांव चौकी अंतर्गत आदिवासी बालिका की बलात्कार के बाद हुई निर्मम
हत्या तथा पुलिस गोली चालन में आदिवासी युवक की मौत के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 19 मार्च
को सायं 5 बजे गांधी चौक में प्रदर्शन कर दुष्कर्म व पुलिस की बर्बरता से जान गंवाने वाली बच्ची तथा युवक को
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी सहित
वरिष्ठ नेता विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से साथियों सहित पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने
का आग्रह किया गया है।