नदी के तटीय और ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश की वजह से जलस्तर में लगातार वृद्धि कई पुलों के ऊपर से हो रहा पानी का बहाव हो रहा है

0

नदी के तटीय और ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश की वजह से जलस्तर में लगातार वृद्धि
कई पुलों के ऊपर से हो रहा पानी का बहाव हो रहा है


कटनी ॥ तीन दिनों से रुक रुक कर लगातार जिले में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं । नदी-नालों में तेज बहाव है। बजरंग नगर NKJ में वर्षाती नाला के रपटे के ऊपर पानी है। सुरक्षा की दृष्टि से SDERF एवम होमगार्ड की टीम तैनात है। ढीमरखेड़ा से उमरियापान- कटनी मार्ग गर्रा घाट छोटी पोड़ी के पास बेलकुंड नदी के तटीय और ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश की वजह से जलस्तर में वृद्धि होने से पुल के ऊपर करीब 5 फुट पानी का बहाव हो रहा है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि नदी -नालो में पानी के उफान और पुल -पुलियों से ऊपर पानी बहने की स्थिति में ना ही पैदल और ना ही वाहन सहित पुल-पुलिया पार करें। किसी भी स्थिति में अपनी जान जोखिम में नहीं डालें। बहुत जरूरी होने पर यात्रा के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। अन्यथा जल स्तर मे कमी आने की प्रतीक्षा करें। बाढ और उफान की स्थिति में नदी-नालों को पार करने का दुस्साहस बिल्कुल नहीं करें।होमगार्ड के तैनात जवानों के साथ पूर्ण सहयोग करें और खुद नियमों का पालन करें और दूसरों को भी पालन करने प्रेरित कर नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करें। वही कई नालो में जलस्तर अचानक बढ़ गया जलभराव की वजह से आवागमन बाधित हो गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया और ग्रामीणों को समझाइश देकर आवागमन रुकवाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.