जिले में कोरोना का तांडव जारी है, देर रात 10 और पॉजीटीव मिले
अनिल तिवारी
शहडोल । जिले में कोरोना का तांडव जारी है। देर रात 10 और पॉजीटीव मिले। इस तरह कल एक दिन में कुल 18 पॉजीटीव मिले। अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों में से यह संख्या सबसे अधिक है। 10 नये मामलों में 6 बुढ़ार के अलग अलग इलाकों के है। 3 शहडोल शहर के और 1 जयसिंहनगर में मिला है। ये सभी लोग या तो बाहर से आये है या फिर संक्रमित के संपर्क वाले हैं। कल एसपी कार्यालय के 8 कर्मचारी संक्रमित मिले थे। संक्रमितों की संख्या बढ़कर सवा सौ हो गयी है। एक्टिव केस 65 ठीक होने वाले 59 मरीजों से ज्यादा हो गए हैं। कोरोनो कि यह रफ्तार जिले के लिए खतरे की घंटी है। पुलिस और प्रशासन के लोग खुद इस बीमारी से जूझ रहे है। जांच रिपोर्ट मिलने में देरी से हालात बिगड़ रहे है। मेडिकल कॉलेज पर जांच को लेकर भारी दबाव है।