निगम अध्यक्ष नें घाटों का निरीक्षण कर जलस्तर का लिया जायजा
निगम अध्यक्ष नें घाटों का निरीक्षण कर जलस्तर का लिया जायजा
कटनी॥ शहर में विगत दिवस हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा नगर निगम के अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ गाटर घाट, मसुरहा घाट सहित नगर के अन्य घाटों में पहुंचकर जलस्तर का जायजा लिया गया। इस दौरान नदियों के किनारे स्थित निचली बस्तियों का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को जलस्तर पर निरंतर नजर रखते हुए जल निकासी के उचित प्रबंध करानें व चिन्हित किये गए शिविर स्थलों की आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किये गए। निरीक्षण के दौरान पार्षद अवकाश जायसवाल, गोविंद चावला, समाज सेवी राजू शर्मा बिल्लू शर्मा सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।